YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 बड़ी कक्षा के विद्यार्थी जा सकेंगे स्कूल, मानक संचालन प्रक्रिया जारी  

 बड़ी कक्षा के विद्यार्थी जा सकेंगे स्कूल, मानक संचालन प्रक्रिया जारी  

नई दिल्ली । देश में  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लंबे अरसे से बंद स्कूलों की सिर्फ उच्च कक्षाएं शुरू हो सकेंगी और वह भी तय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए। इसके लिए छात्र-छात्राओं के माता-पिता की सहमति जरूरी होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों की 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं आंशिक रूप से शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर या मानक संचालन प्रक्रिया जारी की  है। अनलॉक 4 के तहत केंद्र सरकार ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर माता-पिता की लिखित सहमति के बाद स्कूल जाकर टीचर से सलाह लेने की इजाजत दी थी। ऐसा 21 सितंबर से संभव हो सकेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्मानक संचालन प्रक्रिया जारी करते हुए यह आम सावधानियां बरतने के लिए कहा है- 
1. फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
2. आपस में छह फुट की दूरी रखनी होगी।
3. निरंतर अंतराल पर हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।
4. भोजन करते हुए और सीखते वक्त मुंह और नाक को ढंकना होगा।
5. थूकना मना होगा।
6. स्वास्थ्य की सेल्फ-मॉनिटरिंग जरूरी है और जैसे ही तबीयत में कुछ खराबी हो तुरंत रिपोर्ट करें।
7. जहां संभव हो वहां आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी जाए।
स्कूलों को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं के लिए यह इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है- 
1. ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत बनी रहेगी और इसको बढ़ावा दिया जाएगा।
2. कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 के छात्रों को उनके स्कूल जाने की इजाजत स्वैच्छिक आधार पर होगी। छात्र अपने अध्यापकों से सलाह लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं लेकिन माता-पिता से लिखित सहमति अनिवार्य होगी। भीड़ न हो इसलिए अलग-अलग समय पर छात्रों को आने का समय दिया जा सकता है।
स्कूल खोलने से पहले करनी होंगी यह व्यवस्थाएं-
1. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को ही खोलने की इजाजत होगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, टीचर या अन्य स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी। इन सभी को किसी भी कंटेनमेंट जोन में न जाने की सलाह दी जाती है।
2. स्कूल खोलने से पहले जिन इलाकों में छात्रों और टीचरों का संवाद होना है उसको सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सैनिटाइज किया जाए। ऐसी सभी जगहों पर खास ध्यान दिया जाए जहां पर निरंतर हाथ लगाए जाते हैं।
3. जिन स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया गया था, उनको अच्छे से सैनिटाइज किया जाए।
4. ऑनलाइन टीचिंग/टेली काउंसलिंग जैसे कामों के लिए 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है।
5. नौ से 12 तक के छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे क्लास वर्चुअल/रिमोटली क्लास अटेंड करें या शारिरिक रूप से अटेंड करें। यह स्वैच्छिक होगा और माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी होगी।
6. स्कूल प्रशासन बायोमैट्रिक अटेंडेंस की जगह अन्य वैकल्पिक इंतजाम करें जिससे संपर्क रहित अटेंडेंस हो सके।
7. छात्र और टीचर 6 फीट की दूरी हर समय सुनिश्चित करेंगे और सिटिंग प्लान इसी आधार पर बनेगा। 
 

Related Posts