YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 ताजा अपडेट नहीं देने पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को कारण बताओ नोटिस

 ताजा अपडेट नहीं देने पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली । ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्‍सफर्ड कोविड वैक्‍सीन का फेज 3 ट्रायल कर रही सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  का कहना है कि कंपनी ने वैक्‍सीन ट्रायल को लेकर ताजा अपडेट उसे नहीं दी। दिग्‍गज फार्मा कंपनी अस्‍त्राजेनेका ने अन्‍य देशों में इस वैक्‍सीन का ट्रायल रोक दिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने नोटिस में कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्‍सीन के 'सामने आए गंभीर प्रतिकूल प्रभावों' के बारे में अपना एनालिसिस सबमिट नहीं किया। ऑक्‍सफर्ड की वैक्‍सीन दुनिया की सबसे ऐडवांस्‍ड कोविड-19 वैक्‍सीन है, ब्रिटेन में इसका एक शख्‍स पर रिएक्‍शन होने पर ट्रायल रोक दिया गया है। मगर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने  बयान में कहा कि भारत में वैक्‍सीन के ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ा है।  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ वीजी सोमानी ने नोटिस में फौरन जवाब देने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि अगर कंपनी जवाब नहीं देती तो यह मान लिया जाएगा कि उसके पास सफाई में कहने को कुछ नहीं है और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Posts