YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हिंद प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग बढ़ाने को राजी हुए भारत और अमेरिका

हिंद प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग बढ़ाने को राजी हुए भारत और अमेरिका

नई दिल्ली । भारत और अमेरिका ने स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी शांतिपूर्ण और समृद्ध हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थापना सहित सभी रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का संकल्प दोहराया। यह संकल्प दोनों देशों के बीच वचुर्अल माध्यम से आयोजित की गई रक्षा एवं विदेश विभाग की अधिकारी स्तरीय टू प्लस टू बैठक में दोहराया गया। बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमेरिका वाणी राव और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव अंतरराष्ट्रीय सहयोग सोमनाथ घोष ने भाग लिया। अमेरिका की ओर से विदेश विभाग में दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के कायार्लय में वरिष्ठ अधिकारी डीन थॉमसन तथा रक्षा मंत्रालय में हिन्द प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा मामलों के कार्यकारी सहायक मंत्री डेविड हेल्वे शामिल हुए। बैठक में दोनों पक्षों ने 18 दिसंबर 2018 को वाशिंगटन में टू प्लस टू मंत्री स्तरीय सम्मेलन के बाद रक्षा, सुरक्षा और विदेश नीति के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पारस्परिक हितों के लिए सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर बात की और क्षेत्रीय मुद्दों एवं गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी शांतिपूर्ण और समृद्ध हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थापना सहित सभी रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई। 
 

Related Posts