
नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेलो इंडिया गेम्स के चार सत्रों में डोप टेस्ट में नाकाम रहे 12 पहलवानों से अपने पदक और प्रमाण पत्र लौटाने को कहा है। डब्ल्यूएफआई ने इसके साथ ही इस काम में अपनी मान्य प्रदेश ईकाइयों को सहायता करने के लिए भी कहा है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘ऐसे कई पहलवान है जो 2018 से ही अब तक खेलो इंडिया गेम्स (स्कूली , युवा और यूनिवर्सिटी खेल) में डोप टेस्ट में विफल रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने उनके पदक और भागीदारी प्रमाण पत्र वापिस लेने को कहा है। इसके साथ ही उन्हें योजना से भी बाहर कर देने के लिए कहा है।’ इसमें फ्रीस्टाइल के छह और ग्रीको रोमन के छह पहलवान भी शामिल हैं।
सूची: रोहित दहिया (54 किलो), मनोज (55 किलो), कपिल पी (92 किलो), अभिमन्यु (58 किलो), विकास कुमार (65 किलो), विशाल (97 किलो), जगदीश रोकड़े (42 किलो) , रोहित अहिरे (72 किलो) , विराज रनवाडे (77 किलो), विवेक भरत (86 किलो), जसदीप सिंह (125 किलो) और राहुल कुमार (63 किलो) शामिल हैं।