YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोरोना से बचने के संसद में खास इंतजाम

 कोरोना से बचने के संसद में खास इंतजाम

नई दिल्ली । दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, इसी बीच संसद में मॉनसून सत्र को शुरू करने की तैयारी भी जारी है। जिसकी कड़ी में सत्र  शुरू होने से एनडीएमसी ने संसद की सफाई का काम शुरू कर दिया है। नई दिल्ली मगर निगम ने इस काम के लिए 40 लोगों की टीम तैयार की है। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि जब भी सभा सत्र को कुछ समय के लिए टाला जाएगा तब संसद की अच्छे से सफाई होगी और पूरे परिसर का नियमित सैनेटाइजेशन होगा। उन्होंने बताया कि अंदर की सफाई शुरू हो चुकी है और आस-पास की सफाई भी अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि एनडीएमसी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और नई दिल्ली जिला प्रशासन के साथ मिलकर कॉम्प्लेक्स में 10 केंद्रों पर संसदीय कर्मचारियों का कोविड -19 टेस्ट भी कर रही है। संसद में चलने वाला मॉनसून सत्र 14 सितंबर को शुरू होगा और 1 अक्टूबर तक चलेगा। एनडीएमसी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि सत्र के दौरान भी संसद को तीन तरह से साफ किया जाएगा, पहला सत्र शुरू होने से पहले, ब्रेक के दौरान, सत्र समाप्त होने पर। अधिकारी ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर सत्र स्थगित होने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि अच्छे से सफाई हो। परिसर में सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई हैं। महामारी के बीच सत्र आयोजित होने के कारण हम कोई भी मौका नहीं लेना चाहते हैं" उन्होंने कहा कि अतिरिक्त स्टाफ यह सुनिश्चित करने के लिए स्टैंडबाय पर होगा कि स्वच्छता, परीक्षण और स्वच्छता में कोई ढील न हो। उन्होंने बताया, एक समूह संसद भवन के अंदर गहरी सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेगा, जबकि दूसरा बाहर के क्षेत्रों जैसे गलियारों, मंत्रियों के कार्यालय और कर्मचारियों के कमरे की देखभाल करेगा। एक दूसरे अधिकारी ने बताया, हम संसद के सत्र को सुरक्षा के साथ सुनिश्चित कराने के लिए समर्पित हैं। पूरी तरह से स्वच्छता अभ्यास आयोजित किया जाएगा। हालाँकि, हम इसे पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इस बिंदु पर, हम दैनिक अभ्यास करने के लिए आवश्यक सटीक समय नहीं बता पाएंगे। सांसदों के लिए भी कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। डोरस्टेप पर कोरोना टेस्ट करना, बैठ-बैठे भाषण देने की आजादी, दिल्ली आने से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। आने वाले सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल सहित जगहों में आने-जाने वालोंऔर मीडिया के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि मीडिया को प्रेस गैलरी से सत्र को कवर करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा प्रश्नकाल नहीं होगा।
 

Related Posts