YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 चुनाव प्राधिकरण का गठन करने के साथ ही अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ - सुरजेवाला 

 चुनाव प्राधिकरण का गठन करने के साथ ही अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ - सुरजेवाला 

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से केंद्रीय चुनाव प्राधिकारण का गठन करने के साथ ही नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ज्ञात रहे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का पुनर्गठन किया गया है। इसमें मिस्त्री के अलावा राजेश मिश्रा, कृष्णा गौड़ा, ज्योतिमणि और अरविंदर सिंह लवली को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।   
सुरजेवाला  ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों में किसी का कोई गतिऱोध नहीं है, एक स्वर में ये निर्णय किया गया कि सोनिया गांधी सब संगठनात्मक बदलाव नए सिरे से करें, उसके आधार पर सोनिया जी ने ये बदलाव किए। उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत सारे नए लोगों को मौका मिला है, बहुत सारे पार्टी के पुराने लोगों को मौका मिला है, बहुत सारे साथी जो पहले से चले आ रहे थे वो और ज्यादा बल से पार्टी की, संगठन की सेवा करते रहें। मुझे लगता है कि हर बदलाव को एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया के तहत देखने की आवश्यकता है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सभी लोगों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया था और कई ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद संभालने का आग्रह भी किया था। 
 

Related Posts