YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

  एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू किया  

  एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर शुरू किया  

नई दिल्ली । फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटिश नियामकों से अनुमति मिलने के बाद कोविड -19 वैक्सीन का परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोनावायरस वैक्सीन, AZD1222 के लिए चिकित्सीय परीक्षणों को मेडिसिन हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा सहमति दी गई है, यूके में इसे फिर से शुरू किया गया है।
यूके में एक  वॉलंटियर की तबीयत बिगड़ने के बाद वैक्सीन का ट्रायल पहले यूके और फिर दुनिया भर में रोक दिया गया था। लेकिन इस वैक्सीन का भारत में सिरम इंस्टीट्यूट ट्रायल जारी रखे था। जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को नोटिस भिजवाया तो कंपनी ने ट्रायल रोकने का ऐलान किया और कहा कि जब एस्ट्राजेनेका फिर से ट्रायल शुरू करेगी तब हम भी शुरू करेंगे। लेकिन बाद में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सिरम इंस्टीट्यूट का ट्रायल निलंबित कर दिया।  एस्ट्राजेनेका ने कहा -  " जांच का निष्कर्ष निकला है कि ब्रिटेन में परीक्षण करना सुरक्षित है।" एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन दुनिया भर में नौ वैक्सीन में से एक है जो वर्तमान में अपने तीसरे चरण में है। 
 

Related Posts