YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मानसून सत्र के दौरान संसद को दिन में तीन बार सेनेटाइज किया जाएगा

मानसून सत्र के दौरान संसद को दिन में तीन बार सेनेटाइज किया जाएगा

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के दौरान नई दिल्ली नगर पालिका परिषद पूरे संसद भवन को दिन में तीन बार सेनेटाइज करेगी। जिससे पूरे संसद भवन परिसर को कोरोना संक्रमण के खतरे से दूर रखा जा सके। एनडीएमसी ने संसद सत्र के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत की है। पांच सितंबर से ही संसद भवन के पूरे परिसर को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 के लिए एंटीजन जांच की भी शुरुआत की गई है, जिससे कोरोना संक्रमण की पहचान पहले ही की जा सके और उपचार उपलब्ध कराया जा सके। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि संसद सत्र के दौरान दिन में तीन बार पूरे संसद भवन को सेनेटाइज किया जाएगा। सुबह सत्र की शुरुआत से पहले, लंच के समय और शाम के समय दवाओं का छिड़काव कर इसे संक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ इन दिनों डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए एनडीएमसी की ओर से संसद भवन परिसर और आसपास के क्षेत्र में ऐसी जगहों की पहचान की जा रही है, जहां पानी जमा होता है और मच्छर पनपने का खतरा हो। ऐसी जगहों पर भी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। एनडीएमसी के अधिकारी ने बताया कि रविवार तक साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन अभियान पूरा कर लिया जाएगा। संसद का सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा।
 

Related Posts