YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, आईएमडी का अलर्ट जारी -अगले एक हफ्ते तक मध्य भारत के राज्यों में मानसून सक्रिय रहेगा

अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, आईएमडी का अलर्ट जारी -अगले एक हफ्ते तक मध्य भारत के राज्यों में मानसून सक्रिय रहेगा

नई दिल्‍ली। कई राज्यों में बारिश ने जहां मौसम सुहाना बना दिया है वहीं तेज गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से अगले एक हफ्ते तक मध्य भारत के राज्यों में मानसून सक्रिय रहेगा। मध्य भारत के महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वी राजस्थान तक मानसून सक्रिय करेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्‍तर भारत के कई इलाकों, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मप्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र, तटीय केतका, केरल, रायलसीमा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश के आसार है।
 मौसम विभाग के अनुसार, राजस्‍थान में फिलहाल दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा बना हुआ है। 15 सितंबर के आसपास प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि एक सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 15 सिंतबर को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, झालवाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली और जालौर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार जताए हैं।
 

Related Posts