
न्यूयार्क ।रूसी राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन की एक बेटी द्वारा कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने के दावों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है।इवांका ने एक टीवी चैनल की ओर से दिए कोरोना वैक्सीन के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। इवांका ने ट्वीट करके कहा कि वह लाइव शो में कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। दरअसल,टीवी चैनल हॉस्ट को कोरोना वैक्सीन को लेकर संदेह जताया था। इस ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा,पोलियो और चेचक के लिए भी दवा बनने में काफी समय लग गया था इसकारण इसकी दवा बनाना इतना आसान नहीं है। ट्रंप सिर्फ इलेक्शन के लिए वैक्सीन को प्रचारित कर रहे हैं, ताकि वह दोबारा से राष्ट्रपति बन सकें। टीवी शो पर कहते सुना गया कि ‘अगर इवांका ट्रंप कोरोना वैक्सीन को लेती हैं तो वो भी इसके लिए तैयार हैं। ’
इसके जबाव में इवांका ने कहा कि वह वैक्सीन को लाइव शो के दौरान लेने के लिए तैयार हैं।मैं आपका ये चैलेंज स्वीकार करती हूं। मुझे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर पूरा भरोसा है और मेरे साथ-साथ पूरे अमेरिकी लोगों को भी उन पर भरोसा है। बता दें कि कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोविड-19 वैक्सीन अक्टूबर तक तैयार हो सकती है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग वैक्सीन को लेकर लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी।