
मुंबई । आईपीएल के 13वं सत्र में चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएके) के बीच शनिवार को पहला मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियंस ने जहां चार बार खिताब जीता है, वहीं महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके ने तीन बार खिताबी जीत दर्ज की है। मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस बार भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे।
रोहित ने कहा, 'मैं क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतरूंगा।' मुंबई की टीम में इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी शामिल हैं। लिन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए अपने आक्रामक अंदाज से सभी का ध्यान खींचा हैं। मुंबई के कोच महेला जयवर्धने साफ कर दिया है कि टीम रोहित-डि कॉक की जोड़ी के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगी। वहीं पिछले सत्र में रोहित और डि कॉक की जोड़ी ने मुंबई की ओर से आक्रामक अंदाज में खेला था। इस जोड़ी ने गत सत्र के 15 मैच खेलकर 37.66 की औसत से 565 रन बनाये थे। आईपीएल के इस सत्र में रोहित ने 28.92 की औसत से 2 अर्धशतकों सहित 405 रन बनाए थे। वहीं डि कॉक ने 35.26 की औसत से 16 पारियों में 529 रन बटोरे थे, जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे।