YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 5 गुना ज्यादा मिलता है अमेरिकी प्रेसिडेंट को वेतन  -दिए जाते हैं 17 तरह के अलग-अलग भत्ते 

 5 गुना ज्यादा मिलता है अमेरिकी प्रेसिडेंट को वेतन  -दिए जाते हैं 17 तरह के अलग-अलग भत्ते 

वॉशिंगटन । दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन और भत्ता दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल 400000 डॉलर (2,94,19,440 रुपये) बतौर वेतन मिलता है जो भारतीय राष्ट्रपति के वेतन की तुलना में लगभग 5 गुना ज्यादा है। अमेरिकी राष्ट्रपति को वेतन के अलावा 17 तरह के अलग-अलग भत्ते भी दिए जाते हैं। उनको सालाना व्यय के रूप में 50000 डॉलर (3677430 रुपये), यात्रा व्यय के रूप में टैक्स रहित 100000 डॉलर (7354860 रुपये) और मनोरंजन भत्ते के तौर पर 19000 डॉलर (1397423 रुपये) भी दिया जाता है। इसके अलावा वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा, वॉर्डरोब बजट भी दिया जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सालाना वेतन उनकी बिजनेस से होने वाली पहले की आमदनी की तुलना में बहुत कम हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप रियल स्टेट के व्यापार से जुड़े थे। उस दौरान उनकी सालाना आय 1.3 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। जबकि इस समय उन्हें मात्र 4 लाख डॉलर ही मिलते हैं। यूएस टैक्स कोड के अनुसार राष्ट्रपति के वेतन को छोड़कर उनको दिए जाने वाले सभी भत्तों को टैक्स से छूट प्राप्त है। भारतीय राष्ट्रपति को देश की संचित निधि से हर महीने 5 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें कई तरह के अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं। 2016 में आखिरी बार भारतीय राष्ट्रपति के वेतन में बढ़ोत्तरी की गई थी। भारतीय राष्ट्रपति का आवास दुनिया में सबसे बड़ा है जो 5 एकड़ में फैला हुआ है। राष्ट्रपति भवन की देखरेख के लिए हर साल 30 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। बता दें कि अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। सत्तारूढ़ रिपबल्किन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनावी मैदान में हैं। वहीं, विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन उम्मीदवार बने हैं। 
 

Related Posts