YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण बढ़ोतरी से सरकार ने चेतावनी का स्तर बढ़ाया 

 ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण बढ़ोतरी से सरकार ने चेतावनी का स्तर बढ़ाया 

लंदन । महामारी कोरोना से जूझ रहे ब्रिटेन में वायरस संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसके चलते सरकार ने चेतावनी का स्तर तीसरी श्रेणी से बढ़ाकर चौथी श्रेणी कर दिया है। सरकार ने कहा कि आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में गुरुवार से नए प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए सभी पब, बार और रेस्तरां रात 10 बजे तक बंद कर देने को कहा जाएगा। इन नए प्रतिबंधों को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पेश करेंगे। इससे पहले, ब्रिटेन के सभी चार क्षेत्रों- इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) ने ब्रिटेन के सभी हिस्सों में चेतावनी के स्तर में बदलाव की पुष्टि के लिए एक संयुक्त बयान जारी किया था। सीएमओ ने कहा था, ‘संयुक्त जैव-सुरक्षा केन्द्र ने कोविड-19 के चेतावनी स्तर को तीन से बढ़ाकर स्तर चार करने की सिफारिश की है।’ ब्रिटेन में रविवार को कोविड-19 के 3,899 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,94,257 हो गए थे। वायरस से यहां अभी तक 41,777 लोगों की मौत भी हुई है। 
 

Related Posts