YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोरोनाकाल में घटी सिगरेट छोड़ने वाले लोगों की संख्या

 कोरोनाकाल में घटी सिगरेट छोड़ने वाले लोगों की संख्या

लंदन । हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। कोरोना संक्रमण ने एक ओर पूरी दुनिया में तबाही मचा ही है, तो दूसरी ओर इसका एक लाभ भी देखने में आ रहा है। यूसीएल स्मोकिंग टूलकिट की स्टडी के अनुसार इस साल मिलना जुलना और पार्टी जैसी गतिविधियां तकरीबन न के बराबर होने से सिगरेट पीने वालों की संख्या में भारी कमी देखी गई है। कोविड महामारी से बचने के लिए लोगों ने इम्युनिटी मज़बूत करने के लिहाज़ से सिगरेट या बीड़ी पीना कम कर दिया है।
सर्वे के मुताबिक फ्रांस और ब्रिटेन में स्मोकरों की संख्या काफी कम हो गई है। यही नहीं, 2019 में जहां 16.2 फीसदी लोग स्मोकिंग छोड़ना चाह रहे थे, वहीं 2020 में 23.2 फीसदी लोग स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं। 2008 से इस तरह के सर्वे किए जा रहे हैं, लेकिन स्मोकिंग छोड़ने का इरादा इस साल सबसे ज़्यादा लोगों में देखा गया है।
शोधकर्ताओं के अनुसार ब्रिटेन में करीब दस लाख लोगों ने स्मोकिंग छोड़ी है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि एंटी स्मोकिंग प्रचार से ज़्यादा इसका कारण दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का ज़बरदस्त ढंग से फैलना रहा है। लॉकडाउन के कारण इस साल मार्च से ही कई देशों में सामान्य जीवन तकरीबन ठप हो गया है।
सामाजिक मेल मिलाप न के बराबर हो गया और घूमना फिरना, यात्रा आदि सीमित हो गए। लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। इन नतीजों के बाद भी ब्रिटेन की कई एंटी स्मोकिंग संस्थाओं का कहना है कि जीवन सामान्य होने तक स्मोकिंग के खिलाफ अभियान जारी रखे जाएंगे। स्टॉपटूबार जैसी कुछ संस्थाएं स्मोकरों से अपील करती हैं कि साल में एक दिन सिगरेट न पिएं। पिछले साल इस इवेंट में 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।
 

Related Posts