YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ऐमजॉन के 20 हजार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

ऐमजॉन के 20 हजार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

न्यूयॉर्क । दुविया की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने बताया कि अमेरिका में उसके लगभग 20 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या उनके संक्रमित होने की आशंका है। कंपनी ने पहली बार संक्रमितों की संख्या बताते हुए कहा कि उसके कर्मचारियों में संक्रमण की दर सामान्य तौर पर अमेरिकी जनसंख्या की तुलना में कम है। ऐमजॉन के स्टाफ और लेबर ग्रुप कंपनी पर दबाव बना रहे थे कि वह कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या का खुलासा करे। कंपनी ने एक कॉरपोरेट ब्लॉग में बताया कि उसने अपने कर्मचारियों को जानकारी देने के अपने प्रयासों के तहत यह संख्या उजागर की है। कंपनी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अन्य बड़ी कंपनियां संक्रमितों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी जारी करेंगी, क्योंकि ऐसा करने से हम सभी की मदद होगी।’ उसने कहा, ‘यह ऐसा क्षेत्र है जहां कंपनियों को प्रतिद्वंद्विता करने की नहीं, बल्कि एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। कंपनी ने बताया कि उसने अमेरिका में ‘ऐमजॉन और होल फूड्स मार्केट’ में 13 लाख 70 हजार कर्मचारियों को लेकर 1 मार्च से 19 सितंबर तक के आंकड़े के आकलन के बाद यह संख्या जारी की। अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 

Related Posts