YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

123 देशों से वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के जाने माने विशेषज्ञ रेज़ 2020 में करेंगे भागीदारी 

123 देशों से वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के जाने माने विशेषज्ञ रेज़ 2020 में करेंगे भागीदारी 

नई दिल्ली । रेज़ (आरएआईएसई) 2020 शिखर सम्‍मेलन का उद्धाटन प्रधनमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। इस शिखर सम्‍मेलन में कम्‍प्‍यूटर विज्ञान और एमआईटी अमेरिका में एआई लैब के निदेशक प्रो. डेनियल रुस,  गूगल रिसर्च इंडिया में सामाजिक सद्भाव के लिए एआई निदेशक डॉ. मिलिंद तांबे, आईबीएम और साउथ एशिया के एमडी संदीप पटेल, कम्‍प्‍यूटर वैज्ञानिक यूसी बर्कले, डॉ. जोनाथन स्टुअर्ट रसेल तथा विश्‍व आर्थिक मंच की अरुणिमा सरकार तथा अन्‍य अनेक विशेषज्ञ इस शिखर सम्‍मेलन के तीसरे दिन यानी 7 अक्‍टूबर को भागीदारी करेंगे। इलेक्टिॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा नीति आयोग 5 से 9 अक्‍टूबर, 2020 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रेज़ 2020-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जवाबदेह एआई पर एक वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन आयोजित कर रहे हैं। प्रो. रुस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक भागीदारी के विज़न के बारे में बातचीत करेंगे, जिसमें भारत जून 2020 को इंग्‍लैंड, अमरीका, ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, जापान, न्‍यूजीलैंड, कोरिया और सिंगापुर के साथ एक संस्‍थापक सदस्‍य के रूप में शामिल हुआ है। भारत, इस सत्र में डॉ. रसेल, सुश्री सरकार, उमाकांत सोनी, सह-संस्‍थापक, एआई फाउंड्री के साथ शामिल होगा। 
माइक्रोसॉफ्ट की राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. रोहिणी श्रीवत्‍स, एआई तैयार कार्यबल के लिए निर्माण कौशल पर एक सत्र को संबोधित करेंगी, जहां सुश्री लौरा लॉन्‍गकोर, वीपी, वर्ल्‍डवाइड लर्निंग फील्‍ड और सुश्री कीर्ति सेठ, लीड फ्यूचर्स स्किल्‍स नासकॉम उनकी मदद करेंगे। डॉ. मिलिंद तांबे जवाबदेही एआई के निर्माण में अनुसंधान की जरूरत पर और संदीप पटेल विकास के लिए एआई का लाभ उठाने की चुनौतियों और अवसरों पर एक सत्र को संबोधित करेंगे। इस सत्र में सीआईओ, सप्‍लाई चैन एंड ई-कॉमर्स, बेस्‍ट सेलर इंडिया रंजन शर्मा, मारुति सुजुकी इंडिया के एवीपी तरूण अग्रवाल, अपोलो हॉस्टिपल के सीआईओ अरविंद शिवराम कृष्‍णन, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्‍टी एमडी अनूप महापात्रा, आईबीएम ग्‍लोबल बिजनेस सर्विस की जीएम सुश्री लूला मोहंती, ईडी,सीओओ एंड बिजनेस हैड- रिटेल, फेडरल बैंक, सुश्री शालिनी वॉरियर भी भाग लेंगे। इस दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समाधानों को तैयार करते समय मनुष्‍यों को केन्‍द्र में रखने की जरूरत के बारे में डिजिटल भविष्‍य के लिए भारतीय टेलिकॉम नियामक प्राधिकरण के चेयरमैन आर.एस. शर्मा और सेंटर फॉर द डिजिटल फ्यूचर के अध्‍यक्ष आर. चन्‍द्रशेखर के बीच जोरदार वार्ता होगी। ‘एआई रिसर्च-लैब टू मार्किट’ विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसे भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. विजय राघवन संबोधित करेंगे। इस सत्र में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया के एमडी डॉ. श्रीराम राजमणि और प्रो. नरेन्‍द्र आहूजा, अनुसंधान प्रो. यूआईयूसी, अमेरिका भी शामिल होंगे।
 

Related Posts