YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 एंटीबॉडी कॉकटेल से संभव हो सकता हैं कोरोना का इलाज, ट्रंप को यही एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया 

 एंटीबॉडी कॉकटेल से संभव हो सकता हैं कोरोना का इलाज, ट्रंप को यही एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया 

वाशिंगटन । कोरोना वैक्‍सीन से कोविड-19 के खिलाफ इम्‍युनिटी हासिल होती है। मगर इससे संक्रमण के बाद इलाज नहीं होता। लेकिन अमेरिकी बायोटेक्‍नोलॉजी कंपनी रीजेनेरॉन ने ऐसा एंटीबॉडी कॉकटेल तैयार किया है जो कोरोना से बचाकर उसका इलाज भी करता है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को कोरोना संक्रमित होने पर यहीं कॉकटेल दिया गया था।रिसर्च के अनुसार, बंदरों को जब संक्रमण से तीन दिन पहले यह एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया,तब उसने बॉडी में कोविड संक्रमण पनपने ही नहीं दिया। रीजेनेरॉन के रिसर्चर्स का दावा है कि यह कॉकटेल कोविड-19 की रोकथाम और इलाज, दोनों में इस्‍तेमाल हो सकता है।
रिसर्चर्स ने बंदरों पर रेगिनी-कोव का टेस्‍ट किया।उसमें कोविड-19 के हल्‍के लक्षण देखने को मिले। जबकि सुनहरे चूहों में लक्षण ज्‍यादा गंभीर थे। पता चला कि जब बंदरों को वायरस के संपर्क में लाने से तीन दिन पहले कॉकटेल दिया गया तब इलाज में संक्रमण को पनपने ही नहीं दिया गया। रिसर्च के अनुसार,यह नतीजे अभी तक जानवरों पर हुए वैक्‍सीन के नतीजों के बराबर या अच्‍छे हैं।' रिसर्च ने कहा कि इससे कोविड इंफेक्‍शन से बचाव और इलाज, दोनों संभव है। जब बंदरों को संक्रमण के एक दिन बाद यह कॉकटेल दिया गया,तब उनका वायरल क्लियरेंस उन बंदरों से तेज था जिन्‍हें कॉकटेल नहीं मिला था। चूहों को संक्रमण से दो दिन पहले रीजेनेरॉन का ऐंटीबॉडी कॉकटेल देने पर 'वजन में कमी' की दिक्‍कत दूर हो गई। 
 

Related Posts