YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ग्रेटा थनबर्ग ने जो बाइडेन का समर्थन कर अमरीकी मतदाताओं से उन्हें चुनने के लिए कहा 

ग्रेटा थनबर्ग ने जो बाइडेन का समर्थन कर अमरीकी मतदाताओं से उन्हें चुनने के लिए कहा 

स्टॉकहोम । स्वीडन की पर्यावरण प्रचारक ग्रेटा थनबर्ग अमरीकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के समर्थन में खुलकर सामने आईं है। ग्रेटा थनबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अमरीकी मतदाताओं से बाइडेन को चुनने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की लड़ाई में अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव का परिणाम महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। ग्रेटा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कभी भी पार्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनूँगी लेकिन आगामी अमेरिकी चुनाव इन सभी से परे और ऊपर हैं। उनके अनुसार यह चुनाव जलवायु के नजरिये से बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है इसलिए उन्होंने सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी मतदाता संगठित होकर बाइडेन को वोट देने जाओ।
ग्रेटा ने कहा कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती दे रहे हैं। वे ट्रम्प जो जलवायु परिवर्तन की चेतावनी को खारिज करते आएं हैं और ग्रेटा को भी खारिज कर चुके हैं। ट्रम्प ने एक बार ग्रेटा पर व्यंग्य करते हुए ट्वीट में लिखा था कि ग्रेटा को अपने क्रोध पर नियंत्रण करने की समस्या (एंगर मैनेजमेंट प्रॉब्लम) पर काम करना चाहिए और किसी दोस्त के साथ पुराने जमाने की कोई अच्छी फिल्म देखने जाना चाहिए।
ग्रेटा ने जब संयुक्त राष्ट्र को एक गंभीर चुनौती के साथ संबोधित किया था तब भी ट्रम्प ने उसका मजाक उड़ाया था।ग्रेटा ने कहा था कि 'पूरी दुनिया के लोग पीड़ित हैं, मर रहे हैं, पूरा पारिस्थितिकी तंत्र ढह रहा है। हम बड़े पैमाने पर विलुप्त होने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं और आप सभी सिर्फ धन और अनंत आर्थिक विकास की कहानी पर बात कर रहे हैं'। ग्रेटा के संबोधिन पर चिढ़े ट्रंप ने ट्वीट किया था, जिसकी उस समय पूरी दुनिया में आलोचना हुई थी।ट्रम्प ने ग्रेटा को कम उम्र की लड़की कहते हुए लिखा था कि 'वह एक बहुत खुश कम उम्र की लड़की की तरह है जो एक उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की आशा कर रही है।दूसरी तरफ जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ ग्रेटा की लड़ाई के लिए उसकी अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया है।
 

Related Posts