
वाशिंगटन । डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन ने कहा है कि तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में यदि वह जीत जाते हैं,तब 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को नागरिकता दूंगा। बाइडेन ने बताया जिनमें अन्य हैं कोरोना को मात देना, अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत करना तथा दुनियाभर में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल करने के तरीके खोजना आदि। चंदा जुटाने के लिए बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बाइडेन ने कहा कि सीमा पर जो कुछ चल रहा है, उससे निपटने की आवश्यकता है।
बाइडेन ने कहा,हमें प्रवासी संकट से निपटना होगा। मैं सदन और सीनेट को प्रवासियों से संबंधित विधेयक भेजूंगा जो 1.1करोड़ अवैध प्रवासियों को नागरिकता देने से जुड़ा है। बाइडेन ने कहा,हमें वायरस को हराना है, अर्थव्यवस्था का पुन: निर्माण करना है और यह देखना है कि पूरे विश्व में अमेरिकी नेतृत्व को फिर से कैसे बहाल किया जा सकता है।उन्होंने कहा,यदि अमेरिकी जनता मुझे चुनती है,तब उन्होंने (ट्रंप ने) जो नुकसान पहुंचाया है उसके सुधारने के लिए हमें बहुत सारा काम करना होगा।