YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिवाली-छठ में रेल यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

दिवाली-छठ में रेल यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

नई दिल्ली । दुर्गा पूजा, दिवाली समेत आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत दी है। आगामी त्योहारों का देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने कहा है कि दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी। डब्ल्यूआर ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इन 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। विज्ञप्ति के अनुसार, 'सभी रेलगाड़ियां विशेष रेलगाड़ियों के तौर पर चलाई जाएंगी और उनका विशेष किराया होगा। 
 

Related Posts