YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जावड़ेकर ने पूछा, क्या धारा 370 फिर से लगाने की बात चुनावी घोषणपत्र में शामिल कर सकती हैं कांग्रेस 

जावड़ेकर ने पूछा, क्या धारा 370 फिर से लगाने की बात चुनावी घोषणपत्र में शामिल कर सकती हैं कांग्रेस 

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम द्वारा जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 लगाने की वकालत के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें निशाना पर लिया है। जावड़ेकर ने पूछा कि क्या बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख कर सकती है? उन्होंने कहा, कांग्रेस जानती हैं कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का देश के लोगों ने स्वागत किया था। इसलिए कांग्रेस ऐसा सिर्फ बोल सकती है, करके नहीं दिखा सकती। चिदंबरम के बहाने जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधाकर कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने भाषणों में पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। चाहे विषय कोई भी हो, राहुल हमेशा ही पाकिस्तान और चीन की सराहना करते हैं। यह कांग्रेस पार्टी का दृष्टिकोण है। चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 हटाने को गलत करार देकर ट्वीट किया कि 'जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आना ऐसा घटनाक्रम है, जिसका सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि कि 'कांग्रेस एक बार फिर से धारा 370 बहाल करने को लेकर दृढ़ है।
 

Related Posts