YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 चीन को सीखने सबक, अमेरिका ने ताइवान को हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी 

 चीन को सीखने सबक, अमेरिका ने ताइवान को हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी 

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने ताइवान के लिए एक अरब डॉलर से अधिक के उन्नत हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है। कदम से चीन के नाराज होने और वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है, जो पहले से ही व्यापार, तिब्बत, हांगकांग और दक्षिण चीन सागर जैसे मुद्दों पर आमने-सामने हैं। गृह मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने ताइवान को अपनी रक्षा क्षमताओं में सुधार करने के लिए 135 भूमि से दागी जाने वाली मिसाइलों, संबद्ध उपकरणों की बिक्री और प्रशिक्षण को हरी झंडी दिखा दी है। बयान में कहा गया कि यह ‘पैकेज’ करीब एक अरब डॉलर का है। मिसाइलें ‘बोइंग’ द्वारा निर्मित हैं। बयान में कहा गया, ‘‘ यह प्रस्तावित बिक्री अपने सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने और विश्वसनीय रक्षात्मक क्षमता बनाए रखने के लिए प्राप्तकर्ता के निरंतर प्रयासों का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय, आर्थिक और सुरक्षा हित में है।
 

Related Posts