
मास्को । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने के अभियान के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट आए। नासा के तीनों खगोल यात्रियों, अमेरिका के क्रिस केसिडी रूस के अनातोली इवानिशीन तथा इवान वेगनर को लेकर आ रहा सोयूज कैप्सूल कजाखस्तान के देजकाजगन शहर के दक्षिण पूर्व में गुरुवार की सुबह सात बजकर 54 मिनट पर उतरा। चिकित्सा जांच के बाद तीनों को हेलीकॉप्टर से देजकाजगन लाया जायेगा जहां वह अपने घर के लिए उड़ान भरने वाले है। कोरोना के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखकर रूसी बचाव दल की टीम के साथ जब उनकी (अंतरिक्ष यात्रियों) मुलाकात हुई,तब उससे पूर्व उनकी कोरोना जांच की गई। राहत प्रयासों में शामिल लोगों की संख्या सीमित थी। केसिडी, इवानिशीन एवं वेगनर अप्रैल से ही अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे थे। नासा के केट रूबिंस, रूस के सर्गेई रेजिकोव तथा सर्गेई कुद-सेवरेचकोव एक सप्ताह पहले छह महीने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुके हैं।