
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खास हेलीकॉप्टर बिकने को तैयार है। यह हेलीकॉप्टर कोई आम हेलीकॉप्टर नहीं है। ट्रंप के गोल्ड ट्रिम्ड 1989 सिकोरस्की एस-76 बी हेलीकॉप्टर की अनेक खूबियां हैं, इसकी कीमत भी हैरान करने वाली है। ट्रंप की तरह उनका खास हेलीकॉप्टर भी काफी चर्चित रहा है। ट्रंप ने कई बार इसके साथ फोटो शेयर की हैं। हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए खास व्यवस्था है, खास डिजाइन और शानदार चमड़े की सीटों के अलावा इसका सबसे बड़ा आकर्षण सोने की ट्रिमिंग है। हेलीकॉप्टर की वास्तविक कीमत 875,000 अमेरिकी डॉलर यानि 6,47,10,625 रुपए है, लेकिन यह 20,71,23,000 रुपए में बिकाऊ है। ट्रंप के हेलीकॉप्टर की बिक्री की बोली की टाइमिंग भी बेहद अहम है। हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में इस बात की चर्चा रही है कि ट्रंप ने चुनाव प्रचार में अरबों डॉलर पानी की तरह बहा दिए हैं।
ट्रंप के हेलीकॉप्टर की सेल के लिए दिए गए विज्ञापन के अनुसार यह लगभग 6,259 घंटे की उड़ान पूरी कर चुका है। हेलिकॉप्टर की टेल पर ट्रंप का खास लोगो भी लगा है। ट्रंप चुनाव के दौरान भी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते रहे हैं।