YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में फिसला भारत

मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में फिसला भारत

नई दिल्ली । ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर 2020 की रैकिंग में भारत को 131वां स्थान मिला है। वही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत को इसी दौरान 70वां स्थान मिला है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पिछले माह की तुलना मे दो पायदान फिसल गया है। चीन को दुनियाभर में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। चीन की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड सितंबर माह में 113.35रूड्ढश्चह्य रही। अगर भारत की तुलना पड़ोसी देश नेपाल, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से करें, तो इस लिस्ट में भारत सबसे पीछे खड़ा नजर आता है। भारत को वैश्विक स्तर पर मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 130 रैकिंग मिली, जबकि नेपाल को 102 रैकिंग, पाकिस्तान को 116 और श्रीलंका को 117 रैकिंग मिली। इन सभी देशों की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 17रूड्ढश्चह्य से ज्यादा रही, जबकि भारत की औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 12.07रूड्ढश्चह्य रही। वहीं ग्लोबल स्तर पर औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 35.26रूड्ढश्चह्य रही।
 

Related Posts