YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन के खिलाफ श्रीलंका को साधने में जुटा अमेरिका तो भड़का ड्रैगन, कहा- धमका रहे हैं पोम्पियो

चीन के खिलाफ श्रीलंका को साधने में जुटा अमेरिका तो भड़का ड्रैगन, कहा- धमका रहे हैं पोम्पियो

कोलंबो । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ दो दिवसीय यात्रा पर कोलंबों जाएंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे। अमेरिका क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने की कोशिश में हैं। साथ में वह स्वतंत्र और खुले हिंद- प्रशांत के साझे लक्ष्य को आगे बढ़ाना चाहता है। दो हफ्ते पहले ही चीन के हाई लेवल प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका का दौरा किया था। अब चीनी दूतावास ने आरोप लगाया है कि अमेरिका श्रीलंका को धमका रहा है। पोम्पिओ सोमवार को रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर के साथ भारत के अपने समकक्षों के साथ अमेरिका-भारत के टू प्लस टू संवाद के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे। अमेरिकी विदेश मंत्री श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे जिसमें दोनों देशों के बीच बहुआयामी क्षेत्रों के कई मुद्दे शामिल होंगे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान श्रीलंका का दौरा करने वाले उच्चतम स्तर के अमेरिकी अधिकारी हैं। कैबिनेट प्रवक्ता और मंत्री केहेलिया रामबुकवेल्ला ने बताया कि अमेरिकी राजनयिक 28 अक्टूबर को कोलंबो में वार्ता करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि पोम्पिओ कोलंबो की यात्रा करेंगे और उनकी इस यात्रा का मकसद मजबूत और संप्रभु श्रीलंका के साथ साझेदारी की अमेरिकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करना और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझे लक्ष्य को आगे बढ़ाना है। चीनी सेना रणनीतिक रूप से अहम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी ताकत दिखा रही है। वह दक्षिण चीन सागर और पूर्व चीन सागर में भी क्षेत्रीय विवादों में शामिल है।
 

Related Posts