YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जून 2021 तक ब्राजील को टीका मिलने की उम्मीद रूस ने रोका वैक्सीन ट्रायल

जून 2021 तक ब्राजील को टीका मिलने की उम्मीद रूस ने रोका वैक्सीन ट्रायल

नई दिल्ली । पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।कोरोना वैक्सीन की बात करें तो हाल ही में आए अपडेट के अनुसार ब्राजील का कहना है कि वो जून 2021 तक वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रहा है और  रूस ने अस्थायी रूप से नए वॉलिंटिय्स को अपने ट्रायलों में रोक दिया है।  ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक अन्वेषा के प्रमुख एंटोनियो बर्रा टॉरेस ने कहा जून 2021 तक ब्राजील में वैक्सीन के अप्रूव हो जाने की और इस्तेमाल के लिए तैयार होने की पूरी उम्मीद है। टॉरेस ने कहा, जबकि अन्वेषा ने टीके को मंजूरी देने के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रभावकारिता पर फैसला नहीं किया है, अतीत में, नियामक ने 50% से कम प्रभावशीलता वाले टीकों को मंजूरी दी है। ब्राजील में विश्व स्तर पर तीसरे सबसे अधिक मामले हैं।कोरोना की पहली वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले रूस ने फिलहाल टीके की बढ़ती मांग और खुराक की कमी के कारण अस्थाई रूप से नए वॉलिंटियर्स को ट्रायल के लिए रोक दिया है। रूस की राजधानी मोस्को के कुछ क्लीनिकों का कहना है कि उनके पास दो-डोज वाले जैब की पहली खुराक खत्म हो गई थी। खुराक का दूसरा घटक पहले के 21 दिनों के बाद इंजेक्ट किया जाता है।अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी फर्म मॉडर्न इंक ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने अपने कोविड -19 वैक्सीन के देर से चरण परीक्षण से शुरुआती आंकड़ों की रिपोर्ट करने के लिए ट्रैक पर है। कंपनी 30,000 व्यक्तियों पर परीक्षण कर रही है, जिसमें कहा गया है कि नवंबर में, एक स्वतंत्र डेटा निगरानी समिति के अपने परीक्षणों की एक अंतरिम समीक्षा करने की उम्मीद है। मॉडर्न एमआरएनए नामक एक टीका विकसित कर रहा है और उसका कहना है कि यह 2021-अंत तक 2 करोड़ खुराक का उत्पादन करने की उम्मीद कर रहा है।
 

Related Posts