YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मिस्टर राइट की तलाश में 10 शादियां कर चुकी केसी अब भी असंतुष्ट

मिस्टर राइट की तलाश में 10 शादियां कर चुकी केसी अब भी असंतुष्ट

न्यूयार्क । वैवाहिक जीवन में सामंजस्य पहली शर्त होती हैं पर अमेरिका में एक महिला को 10 बार शादियों के बाद भी असंतुष्ट हैं और उन्हें अपने मिस्टर राइट की तलाश अब भी है। हैरानी की बात तो यह कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि वो कितनी शादियां कर चुकी हैं और आगे कितनी शादियां करेंगी। उन्हें तो बस मन का मिस्टर राइट चाहिए। मिस्टर राइट की तलाश में 10 शादियां कर चुकी महिला का नाम है केसी, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की रहने वाली है। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के एक मशहूर टीवी शो में इस बात का खुलासा किया है। वो इस शो में बतौर सक्सेसफुल बिजनेसवुमन के तौर पर शामिल हुई थी और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की। 56 वर्षीय केसी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 10 वीं शादी ख़त्म की है। क्योंकि वो शादी से असहज हो गई थी। वो अपने रिश्ते से खुश नहीं थीं।  आए दिन किसी ना किसी बात पर अनबन होती थी इसलिए अब वो नए पार्टनर की तलाश में हैं। उन्हें मिस्टर राइट की तलाश है।  
केसी ने यह भी बताया कि उनकी सबसे लम्बी शादी 8 साल तक चली। उन्हें लगा कि उनका रिश्ता आगे बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं, उनकी सबसे छोटी शादी केवल 6 माह तक टिक सकी। केसी कहती हैं कि 10 शादियां उन्होंने जरूर की हैं लेकिन जिंदगी में उतने ही उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। 10 शादी करना उनके लिए गर्व की बात नहीं है लेकिन वो खुद को दुखी भी नहीं रख सकती हैं। वो ऐसा कोई भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ाती हैं जिसमें उन्हें लगता है कि अब उनसे रिश्ता निभाना नहीं हो पाएगा। वो सीधे पार्टनर से कह देती हैं कि मुझे तलाक चाहिए हैं क्योंकि मैं खुश नहीं हूं। केसी ने बताया कि उनकी पहली शादी 8 साल चली, दूसरी 7 साल और तीसरी ढाई साल।  इस दौरान उन्हें एक बेटा भी हुआ। उनकी यह शादी इसलिए टूट गई क्योंकि उनके पति ने उन्हें यह कहना छोड़ दिया कि वे उन्हें प्यार नहीं करते हैं।  
 

Related Posts