YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका में फैल सकती है सामाजिक अशांति : जुकरबर्ग

 राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका में फैल सकती है सामाजिक अशांति : जुकरबर्ग

वॉशिंगटन । सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने आशंका जताई है कि इस बार मतों की गणना के दौरान देश में सामाजिक अशांति फैल सकती है। जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कारकों पर भी विस्तार से बातचीत की। केपिटल हिल पर आयोजित एक सेशन में हिस्सा लेने पहुंचे मार्क जुकरबर्ग ने कहा मुझे चिंता है कि हमारा देश इतना बंटा हुआ है और चुनाव के नतीजों को आने में कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है। इस दौरान सामाजिक अशांति का जोखिम भी है। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में हमारे जैसी कंपनियों को पहले किए गए कामों से आगे जाकर कुछ करना होगा। 
इलेक्शन डे के एक दिन पहले नए पेड विज्ञापनों पर बैन लगाने के चलते विरोधी दलों ने शिकायत की थी कि फेसबुक चुनाव अभियान को कम रहा है। हालांकि, इसके जवाब में फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर रॉब लैथर्न ने कहा कि गलत तरीके से रुके हुए विज्ञापनों के मामले की हम जांच कर रहे हैं और कुछ एडवरटाइजर्स को अपने अभियान में बदलाव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जकरबर्ग ने कहा अगले हफ्ते फेसबुक की अग्निपरीक्षा होने वाली है, मुझे अपने यहां किए गए कामों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मैं यह जानता हूं कि हमारा काम 3 नवंबर के बाद भी नहीं रुकेगा। इसलिए हम नए खतरों का अनुमान लगाते रहेंगे। लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता की सुरक्षा और लोगों की आवाज दुनिया के सामने उठाने के हक के लिए हम हमारे तरीके और लड़ाई को और बेहतर बनाते रहेंगे। इससे पहले भी फेसबुक पर अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लग चुके हैं। इस वजह से कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
 

Related Posts