YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी रैलियों से हजारों संक्रमित, 700 की मौत

राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी रैलियों से हजारों संक्रमित, 700 की मौत

नई दिल्ली । अमेरिका में कोरोना महामारी के बीच इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर एक शोध सामने आया। ट्रंप ने जो 18 चुनावी रैलियां की थीं, उसकी वजह से 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए। साथ ही 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। मौजूदा वक्त में अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। दरअसल, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ट्रंप की रैलियों पर विस्तार से अध्ययन किया। इसमें ये बात सामने आई कि रैलियां की कीमत जनता को या तो बीमार पड़कर या फिर अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। शोध 20 जून से 22 सितंबर तक ट्रंप की रैलियों पर आधारित है। 
शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन इलाकों में ट्रंप गए थे वहां पर मामले बढ़े हैं। वहीं, इस शोध के बाद ट्रंप अपने विपक्षी डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडन के निशाना पर आ गए हैं। बाइडेन ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप को आपकी (जनता) की परवाह नहीं है। वो अपने समर्थकों की भी परवाह नहीं करते हैं। शोध के मुताबिक ट्रंप की रैली में बड़ी गड़बड़ियां हुईं थी। 
कोरोना महामारी के बाद भी वहां पर हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। साथ ही बहुत से लोग ऐसे थे, जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था। ट्रंप भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पहले मास्क का प्रयोग बहुत ही कम करते थे। इसके अलावा प्रशासन की ओर से जारी कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का भी ट्रंप की रैलियां में जमकर उल्लंघन हुआ। इस वजह से उनकी रैलियां को सुपरस्प्रेडर की घटना माना जा रहा है।
 

Related Posts