YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 लीगल वोट गिने जाएं तो मेरी जीत होगी: ट्रंप 

 लीगल वोट गिने जाएं तो मेरी जीत होगी: ट्रंप 

वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब तक नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि वोटों की गिनती अभी जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि अगर सिर्फ लीगल वोटों को गिना जाए तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा, लेकिन फर्जी वोटों को गिना जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं, और मैं इस लड़ाई को कोर्ट ले जाऊंगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका के इतिहास में इतनी बड़ी वोटों की चोरी आज तक नहीं हुई।  अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने फिर से दोहराया कि सभी मतपत्रों की गणना होनी चाहिए और उन्होंने अमेरिकी जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। बाइडन ने कहा कि अमेरिका में वोट करना एक पवित्र काम की तरह है। इसके तहत देश के मतदाता अपनी राय बताते हैं। इसलिए हर एक मतपत्रों की गिनती आवश्यक है और वर्तमान में यही हो रहा है। बाइडन ने कहा कि मैं और सीनेटर कमला हैरिस को पूरा भरोसा है कि मतगणना पूरी होनी पर हमें विजेता घोषित किया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और चुनाव की पूरी प्रक्रिया को संपन्न होने दें। जानकारी के मुताबिक बाइडन के पास वर्तमान में 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। वह अपने पूर्ण बहुमत से महज छह कदम दूर हैं।
 

Related Posts