
लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में रह रहे हिंदू समुदाय को दीपावली की बधाई देकर कहा है, कि जिस तरह से भगवान राम और माता सीता ने रावण को हराया था, वैसे ही हम लोग मिलकर कोरोना को मात देने वाले है। उन्होंने कहा कि निस्संदेह आने वाले में समय में बड़ी चुनौती मुंह बाए खड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि देश के लोग एकजुट होकर कोरोना को हराएंगे।
जॉनसन ने आईग्लोबल दीपावली महोत्सव 2020' का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन कर कहा कि देश के लोग पूरी एकजुटता और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कोरोना का डटकर सामना करने वाले है। हम लोग साथ मिलकर इस महामारी को मात दें देंगे। ब्रितानी पीएम ने कहा कि जैसे दीपावली का त्योहार हमें यह शिक्षा देता है कि अंधकार पर प्रकाश की जीत होती है, अज्ञान पर ज्ञान की और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है, उसी तरह से हम कोरोना पर विजय हासिल करेंगे।