YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 बाइडेन की पत्‍नी जिल रचेंगी इतिहास, 231 साल में पहली बार करेंगी यह काम ब्हाइट हाउस में रहकर बाहर पढ़ाने का काम जारी रखेंगी

 बाइडेन की पत्‍नी जिल रचेंगी इतिहास, 231 साल में पहली बार करेंगी यह काम ब्हाइट हाउस में रहकर बाहर पढ़ाने का काम जारी रखेंगी

वाशिंगटन । अमेरिकी चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोट हासिल कर देश के 46वें राष्‍ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन की पत्‍नी जिल बाइडेन भी प्रथम महिला के रूप में एक रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। पेश से टीचर डॉक्‍टर जिल बाइडेन के पास चार डिग्रियां हैं। और ब्हाइट हाउस में प्रथम महिला की अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाते हुए भी बाहर पढ़ाने का काम जारी रखेंगी। अमेरिका के 231 साल के इतिहास में जिल बाइडेन पहली ऐसी प्रथम महिला होंगी जो वाइट हाउस के बाहर काम करके वेतन हासिल करेंगी। 
जो बाइडेन की शानदार सफलता के बाद उनकी पत्‍नी जिल ने योजना बनाई है कि वह अपना शिक्षक का पेशा जारी रखेंगी। जिल के बारे में कहा जा रहा है कि वह पहली ऐसी प्रथम महिला हैं, जो राष्‍ट्रपति निवास वाइट हाउस से बाहर वेतन के साथ नौकरी करेंगी। जिल बाइडेन नॉर्दन वर्जिनिया कम्‍युनिटी कॉलेज में इंग्लिश की पूर्णकालिक प्राफेसर हैं। इससे पहले अगस्‍त कें अमेरिकी टीवी चैनल के साथ बातचीत में डॉक्‍टर जिल बाइडेन ने कहा था कि वह अगर 'प्रथम महिला' बनती हैं,तब भी अपना काम जारी रखेंगी। अमेरिका में प्रथम महिला की भूमिका के सामने आने के बाद 231 साल के इतिहास में जिल बाइडेन इसके जरिए इतिहास बनाने जा रही हैं। अमेरिकी इतिहासकार कैथरीन जेल्लिसन ने कहा कि डॉक्‍टर जिल बाइडेन पहली ऐसी प्रथम महिला होंगी जो वाइट हाउस से बाहर वेतन के साथ नौकरी करेंगी। यही नहीं वह पहली ऐसी प्रथम महिला हैं जिन्‍होंने डॉक्‍टरेट की डिग्री हासिल की है। इसके पहले जिल बाइडेन जो बाइडेन के उपराष्‍ट्रपति रहने के दौरान एक सामुदायिक कॉलेज में टीचर थीं। उन्‍होंने आजीवन एक शिक्षक के रूप में बने रहने का प्रण किया है। उन्‍होंने हमेशा से शिक्षा के महत्‍व पर जोर दिया है। उन्‍होंने कहा था, मैंने बहुत से प्रवासियों और शरणार्थियों को पढ़ाया है। मैं उनकी कहानियों को प्‍यार करती हूं।' उन्‍होंने कहा था कि अगर वह प्रथम महिला बनती हैं तो वह सामुदायिक कॉलेजों में फ्री ट्यूशन को दिए जाने का समर्थन करेंगी। साथ ही कैंसर के शोध के लिए पैसा देंगी और सैनिकों के परिवारों की मदद करेंगी।
बात दे कि बराक ओबामा के शासन काल के दौरान जिल बाइडेन सेकंड लेडी थीं और उन्‍होंने मिशेल के साथ मिलकर काम किया था। मिशेल ओबामा अपने कार्यकाल के दौरान काफी लोकप्रिय थीं। बराक ने जिल बाइडेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार प्रथम महिला होने जा रही हैं। वह खुद को 'प्रोफेसर फ्लोटस' कहलाना पसंद करती हैं। इतिहासकार कैथरीन ने कहा कि जिल बाइडेन 21वीं सदी की प्रथम महिला बनने जा रही हैं। वह मॉडर्न अमेरिकी महिलाओं की तरह से काम और परिवार दोनों को देखेंगी। 
 

Related Posts