YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ऑस्ट्रिया के चांसलर ने आतंकवाद के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाने पर जताई सहमति

ऑस्ट्रिया के चांसलर ने आतंकवाद के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाने पर जताई सहमति

वियना । दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार वियना भी मुंबई की तरह आतंकी हमले से कराह उठा और इसके बाद ऑस्ट्रिया की सरकार ने 'राजनीतिक इस्‍लाम' के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाने पर सहमति जताई। इन प्रस्‍तावों में आतंकी मामलों में दोषी पाए गए लोगों को आजीवन जेल में रखना और उन पर इलेक्‍ट्रानिक निगरानी रखना शामिल है। राजनीतिक इस्‍लाम के प्रसार को अपराध माना जाएगा। ऑस्ट्रिया की सरकार धार्मिक रूप से प्रेरित राजनीतिक अतिवाद को अपराध बनाने जा रही है। कुर्ज ने कहा कि इन कदमों को दिसंबर में संसद के समक्ष वोट के लिए रखा जाएगा। इसके तहत ऑस्ट्रिया आतंकी हमले रोकने के लिए दोतरफा कार्रवाई करने जा रहा है। पहला संदिग्‍ध आतंकियों को निशाना बनाना और उस विचारधारा पर भी हमला बोला जो उन्‍हें हिंसा के लिए प्रेरित करती है।
कुर्ज ने कहा, 'हम राजनीतिक इस्‍लाम को एक राजनीतिक अपराध घोषित करेंगे ताकि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके जो आतंकवादी नहीं हैं लेकिन उनके लिए नर्सरी तैयार करते हैं।' इससे पहले 2 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी और इस कार्रवाई में आतंकी की भी मौत हो गई थी। इस हमले में एक पुलिसवाले समेत 20 अन्‍य लोग घायल हो गए थे। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में मुंबई जैसे हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी सीरिया जाकर कुख्‍यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होना चाहता था। हालांक‍ि हमला करने में अक्षम होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया। इस हमलावर की पहचान कुजतिम फेज के रूप में हुई है। हाल ही में इस 20 साल के आतंकवादी को उसकी कम उम्र को देखते हुए जेल से रिहा किया गया था।
 

Related Posts