
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में हार के बावजूद जहां डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं, वहीं व्हाइट हाउस ट्रंप के लिए दूसरे कार्यकाल की योजना बना रहा है। यह खुलासा व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने किया है। डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा हम व्हाइट हाउस में इस धारणा के तहत आगे बढ़ रहे हैं कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल होगा। इस संबंध में अमेरिकी मीडिया ने घोषणा की है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के एक सप्ताह बाद भी अभी तक यह नहीं स्वीकार किया है कि उनके डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बाइडेन ने उन्हें 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस में बाइडेन के स्वागत की जगह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की तैयारियां हो रही हैं। बता दें कि बाइडेन को 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है। उधर, ट्रंप ने कहा कि जॉर्जिया में मतपत्रों की दुबारा गिनती को रोका जाना चाहिए, क्योंकि उन पर मिलान हस्ताक्षर नहीं दिखाए गए है। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और अन्य में मतदान धोखाधड़ी के पर्याप्त सबूत हैं। प्रमाण मिले है कि हमारे रिपब्लिकन पोल पर नजर रखने वाले और पर्यवेक्षकों को मतगणना कक्षों में उपस्थित होने की अनुमति नहीं थी जो कि असंवैधानिक है। एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा जॉर्जिया में मतपत्रों की दुबारा गितनी समय की बर्बादी है।
वे मिलान हस्ताक्षर नहीं दिखा रहे है। जबतक मिलान की अनुमति नहीं दी जाती दुबारा गिनती को रोका जाना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, एरिज़ोना, नेवादा और मिशिगन सहित कई प्रांतों में मतदान अनियमितताओं को लेकर कई मुकदमे दर्ज कराया है। बता दें कि ट्रंप ने जब से चुनाव नतीजों को कानूनी चुनौती दी है, तब से वह कई बार सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं दिए हैं।