YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

डॉक्टर हैरान, कोरोना हुआ नहीं फिर भी तीन बच्चों के शरीर में मिली एंटीबॉडीज 

डॉक्टर हैरान, कोरोना हुआ नहीं फिर भी तीन बच्चों के शरीर में मिली एंटीबॉडीज 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया में परिवार के तीन वे बच्चे सामने आए है, जो कभी कोरोना संक्रमित नहीं हुए लेकिन टेस्ट के दौरान उनके शरीर में एंटीबॉडीज मिली है। हालांकि इन तीनों के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हुए थे लेकिन ये कई बार हुए टेस्ट के दौरान हमेशा ही निगेटिव मिले थे। अब वैज्ञानिक एक बार फिर गुत्थी को सुलझाने में जुटे हैं कि आखिर बिना संक्रमित हुए किसी मनुष्य के शरीर में वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज कैसे विकसित हो सकती हैं। 
स्टडी के मुताबिक अब तक तीन बच्चे मिल चुके हैं, जो कभी पॉजिटिव नहीं थे लेकिन टेस्ट में उनके शरीर में एंटीबॉडीज मिली हैं। लाइला स्वेंको और टोनी के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 6, 7 और 9 साल है। ये कपल बीते मार्च में शादी समारोह में शामिल होने के बाद कोविड पॉजिटिव हो गया था। लाइला ने बताया कि सब ठीक था और हमें अचानक महसूस हुए कि शायद हम कोरोना की चपेट में हैं। टेस्ट कराया जिसमें संक्रमित निकले थे। हालांकि हम दोनों को ही अपने से ज्यादा अपने तीनों बच्चों की ज्यादा चिंता थी। 
लाइला के मुताबिक उन्होंने बच्चों के साथ शादी समारोह में करीब डेढ़ हफ्ता बिताया था और इस दौरान सभी साथ ही थे। हालांकि तीनों बच्चों का टेस्ट नेगेटिव आया था और उनमें कोई लक्षण भी नहीं थे। इन बच्चों में से दो में जुकाम के लक्षण दिखे, लेकिन एक बेटी स्वस्थ ही रही। तीनों के कई बार टेस्ट हुए और सभी ये नेगिटिव ही थे। इलाज के बाद करीब एक महीने में लाइला और टॉम भी निगेटिव हो गए थे। हालांकि आखिरी टेस्ट के दौरान डॉक्टर ये देखकर हैरान रह गए कि बच्चों के पीसीआर कोरोना टेस्ट रिजल्ट में उनके शरीर में एंटीबॉडीज मौजूद हैं।
 

Related Posts