YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

अगले साल लांच होगा सैमसंग का गैलेक्स एम12 - यह होगा 7000 एमएएच बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

अगले साल लांच होगा सैमसंग का गैलेक्स एम12  - यह होगा 7000 एमएएच बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

नई दिल्ली  । को‎रियाई कंपनी सैमसंग का नया र्स्माटफोन पावरफुल 7,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। यह र्स्माटफोन 2021 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन का नाम गैलेक्स एम12 होगा। ऑफिशियल रिलीज़ से पहले ऑनलीक्स और वाइस ने आने वाले फोन के कुछ रेंडर्स पब्लिश कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एम12 हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए42 5 जी जैसा दिख रहा है। नया स्मार्टफोन प्लास्टिक यूनीबॉडी बैक पैनल, फ्लैट फ्रंट और रियर पर स्क्वैर कैमरा मॉड्यूल को सपोर्ट करेगा। मॉड्यूल में 4 सेंसर मौजूद हैं और मॉड्यूल के नीचे फ्लैश भी देखा जा सकता है। ये भी पता चला है कि फोन का बैक दो-टोन टेक्सचर फिनिश के साथ आएगा। जैसा कि गूगल पिक्सल फोन में मौजूद है। आने वाले एम12 का फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन पर मौजूद होगा। फोन को पास से देखने पर आपको फ्रंट में इनफी‎निटी-वी नॉच डिस्प्ले दिखाई देगा। जानकारी के मुताबिक फोन में 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इससे पहले आई कुछ अफवाहों पर नज़र डालें तो आने वाला फोन एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें 4जीबी रैम दी जाएगी। कैमरे के तौर पर फोन के बैक पर 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 13,000 रुपये के करीब रखी जाएगी। र्स्माटफोन की कीमत की बात करें तो पता चला है कि आने वाला एम12, गैलेक्सी ए42 से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। 
 

Related Posts