
नई दिल्ली । हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी मां बनने के बाद फिर पूरे जोश के साथ सक्रिय हो गई है वे पहली बार कमबैक कर रही हैं। सपना का ये धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में सपना चौधरी पिंक सूट में गार्डन में डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस को भी उनका यह डांस काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, सपना चौधरी को आजकल एक गाना काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को इस गाने में टैग करते हुए सपना चौधरी ने लिखा, 'प्यार हो गया गाने से।' गार्डन में सपना चौधरी डांस करते काफी खुश लग रही हैं और खूबसूरत भी।
इसके अलावा सपना चौधरी ने प्रशंसकों को एक और सरप्राइज दिया है। दरअसल, उनका एक नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसका पोस्टर शेयर करते हुए सपना चौधरी ने इसकी रिलीज डेट बताई है। सपना के इस गाने का नाम 'कतल' है। यह 1 दिसंबर को रिलीज होगा। इस गाना को लेकर सपना काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि मां बनने के बाद सपना चौधरी का यह पहला गाना होगा जो रिलीज होगा।
मालूम हो कि सपना ने अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं। हाल ही में सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सपना ने लाल रंग का सूट पहना है और शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।