
वाशिंगटन । कोरोना के संक्रमण को रोकने में नाकामी को लेकर आलोचना झेलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष सलाहकार डॉ. स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एटलस महज चार महीने ही पद पर रह पाए। एटलस के पास लोक स्वास्थ्य या संक्रामक बीमारियों से निपटने का कोई अनुभव नहीं था। उन्होंने महामारी रोकने के लिए मास्क पहनने की जरूरत और अन्य उपायों पर भी सवाल उठाए थे। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण 2,68,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मास्क को अनुपयोगी बताकर उन्होंने लॉकडाउन का भी विरोध किया था और ‘हर्ड इम्युनिटी’ के विचार को बढ़ावा दिया। स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट एटलस ने अस्थायी पद से इस्तीफा दे दिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन की आगामी टीम का हवाला देकर एटलस ने कहा, मुश्किल वक्त में देश का मार्गदर्शन करने जा रही नई टीम के सदस्यों मेरी शुभकामनाएं। ट्विटर ने अक्टूबर में एटलस का ट्वीट हटा दिया था जिसमें उन्होंने मास्क की महत्ता को कमतर बताने की कोशिश की थी।