
वाशिंगटन । व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने निकट संबंधियों को राष्ट्रपति की हैसियत से माफी देने की योजना में लग गए हैं। जिन पर अदालतों में मुकदमा चल रहा है या भविष्य में चल सकता है। इन करीबियों में उनके पहले तीन बच्चे और उनके निजी वकील रुडोल्फ डब्ल्यू गिलियानी भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
ट्रंप ने सलाहकारों ने कहा है कि उन्हें डर है कि जो बाइडेन जब राष्ट्रपति बनेंगे तो उनका जस्टिस डिपार्टमेंट उनके तीन बच्चों डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप, इवांका ट्रंप को निशाना बना सकता है। इसके अलावा इवांका के पति जेरार्ड कुशनर को भी निशाना बनाया जा सकता है। कुशनर भी ट्रंप प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के सलाहकारों में शामिल रहे हैं। ट्रंप जूनियर पर यह आरोप लगे थे कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी रूस के साथ साझा की थी। हालांकि, उन पर कभी मुकदमा नहीं चलाया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप जिन अन्य लोगों को बचाना चाहते हैं उनपर किस तरह के आरोप लग सकते हैं। ट्रंप ने कुछ दिन पहले अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को भी माफी दी थी।
पूर्व अभियोक्ताओं और कानूनी विशेषज्ञों के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को अमेरिका का कानूनी ढांचा जो कानूनी हिफाज़त देता है, उसके छिनते ही ट्रंप भारी मुसीबत में आ सकते हैं। जनवरी 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ही ट्रंप के खिलाफ कई सिविल केसों समेत क्रिमिनल मामलों में जांच चल रही है। और खबरों की मानें तो बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालते ही और ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ते ही ट्रंप को ये कानूनी लड़ाइयां महंगी पड़ सकती हैं। ऐसी ही कुछ प्रमुख जांचों और मामलों को आप भी जानिए। ट्रंप और उनकी पारिवारिक कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइज़ेशन के खिलाफ क्रिमिनल जांच कर रहे मैनहैटन के ज़िला अटॉर्नी सायरस वान्स की जांच में कई सिरे खुल चुके हैं। 2016 में चुनाव से पहले दो महिलाओं ने ट्रंप के साथ सेक्सुअल संबंध होने की बात कही थी, जिससे ट्रंप ने इनकार किया था। लेकिन इन महिलाओं को कथित तौर पर ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने गुपचुप ढंग से रकम अदा की थी।