YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन की 4 और बड़ी कंपनियां को ब्लैकलिस्ट किया

 राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन की 4 और बड़ी कंपनियां को ब्लैकलिस्ट किया

लॉस एंजलिस । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में मिली हार के बावजूद चीन के खिलाफ कदम उठाना बंद नहीं किया है। अमेरिका ने चीन के सबसे बड़े प्रोसेसर चिप निर्माता कंपनी और तेल की दिग्गज कंपनी समेत 4 चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने दी है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिका में चल रहीं ये वे चीनी कंपनियां हैं, जिनका संचालन चीनी सेना प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कर रही है या उनके नियंत्रण में हैं।
रक्षा विभाग के मुताबिक जिन चीनी कंपनियों पर ट्रंप प्रशासन का हथौड़ा चला है उनमें चाइना कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी कंपनी (सीसीटीसी), चाइना इंटरनेशनल इंजीनियरिंग कंसल्टिंग कॉर्प (सीआईईसीसी), चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉर्पोरेशन (सीएनओओसी) और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (एसएमआईसी) के नाम शामिल हैं। इस तरह से अमेरिका ने अब तक चीन की कुल 35 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। 3 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को पहली बार इतना बड़ा झटका दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप यहीं नहीं रुकने वाले हैं, 20 जनवरी को जो बाइडेन का कार्यकाल शुरू होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप चीन को और भी जख्म दे सकते हैं। बता दें कि इससे पहले मई महीने में अमेरिका ने चीनी कंपनी हुआवेई व उसकी सहयोगी कंपनियों को काली सूची में डाल दिया था। इसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। चीनी कंपनी एसएमआईसी प्रोसेसर चिप्स और अन्य घटकों को बनाकर सत्ताधारी पार्टी के अमेरिका और अन्य विदेशी प्रौद्योगिकी पर निर्भरता को कम करने के प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाता है।
 

Related Posts