YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अर्जेंटीना ने लगाया अमीरों पर टैक्स -कोरोना काल में गरीबों की करेंगे मदद

अर्जेंटीना ने लगाया अमीरों पर टैक्स -कोरोना काल में गरीबों की करेंगे मदद

ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना सरकार ने देश के अमीर वर्ग पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया है। इस टैक्स से कोरोना काल में देश के गरीबों की मदद की जाएगी। अब अर्जेंटीना में 17.7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने वाले लोगों को नया टैक्स देना होगा। अर्जेंटीना की सीनेट ने शुक्रवार को नए टैक्स संबंधी बिल को मंजूरी दे दी। बिल का मकसद सरकार के रेवेन्यू को बढ़ाना है। लॉकडाउन की वजह से अन्य देशों की तरह अर्जेंटीना को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। 
संसद में पास हुए बिल के मुताबिक, अमीर लोगों को सिर्फ एक बार अतिरिक्त टैक्स देना होगा। सांसद कार्लोज कैसेरियो ने कहा कि हमलोग इस महामारी से ऐसे बाहर आ रहे हैं, जैसे देश विश्व युद्ध से निकलते हैं, हजारों मौतें हो चुकी होती हैं और इकोनॉमी भी काफी बर्बाद हो जाती है।नए कानून के तहत अमीरों को अपने धन पर एक फीसदी से 3 फीसदी तक टैक्स के रूप में चुकाना होगा। अमीरों ने अगर विदेशों में अपना धन जमा कर रखा है तो उन पर 50 फीसदी सरचार्ज भी वसूला जाएगा। साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले देश अर्जेंटीना में अब तक 14.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 39 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 12 हजार है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और गरीबों की मदद करने पर टैक्स से वसूले गए पैसे खर्च किए जाएंगे। 
 

Related Posts