YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन में आज से शुरु होगा टीकाकरण महाअभियान, आठ लाख लोगों को लगाई जाएगी फाइजर की वैक्सीन 

 ब्रिटेन में आज से शुरु होगा टीकाकरण महाअभियान, आठ लाख लोगों को लगाई जाएगी फाइजर की वैक्सीन 

लंदन । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनियाभर में 150 से ज्यादा वैक्सीनों पर काम किया जा रहा है। ब्रिटेन में देश के इतिहास में सबसे बड़े अभियान के तहत मंगलवार से 8 लाख लोगों को अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोनटेक की बनाई वैक्सीन दी जाने लगेगी। इसके लिए आखिरी चरण की तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं हैं। 
ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन की 4 करोड़ खुराकें ली हैं, जिन्हें 2 करोड़ लोगों को दिया जा सकता है। बेहद ठंडे कंटेनरों में यह वैक्सीन ब्रिटेन के अस्पतालों में पहुंचाई जाएगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को 'वी-डे' करार दिया है, जो दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने की याद दिलाता है। 
ब्रिटेन के एनएचएस के नेशनल मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर स्ट्रेफन पॉविस ने कहा है कि तमाम जटिलताओं के बावजूद अस्पताल देश के इतिहास के सबसे बड़े वैक्सिनेशन कैंपेन के पहले चरण को बड़े स्तर पर शुरू करेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते फाइजर वैक्सीन को इमर्जेंसी में इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया। 
यह वैक्सीन 95 फीसदी असरदार पाई गई है। अब ब्रिटेन के कैंपेन पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। इस कैंपेन के सफल होने या किसी तरह की परेशानी आने जैसी घटनाओं को मॉनिटर किया जाएगा और कुछ महीनों बाद ही पता चल सकेगा कि यह कितना असरदार रहा। ब्रिटेन में सबसे पहले वैक्सीन 80 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को दी जाएगी, जो पहले से अस्पतालों में जाकर इलाज करा रहे हैं या अस्पताल में रहने के बाद जिन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। वैक्सिनेशन के लिए अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे और अगर कोई अपॉइंटमेंट के बावजूद नहीं पहुंचता है तो खतरे का सामना कर रहे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। 21 दिन बाद एक बूस्टर खुराक भी दी जाएगी।
 

Related Posts