YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 हांगकांग की स्वायत्तता कमजोर करने के मामले में अमेरिका ने 14 वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर लगाई रोक

 हांगकांग की स्वायत्तता कमजोर करने के मामले में अमेरिका ने 14 वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर लगाई रोक

वाशिंगटन । चीन के मनमानी और हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका ने 14 वरिष्ठ चीनी  अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें एक तिब्बती भी शामिल है। प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति (एनपीसीएससी) द्वारा हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा प्रतिबंधों में वीजा पर रोक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एनपीसीएससी के 14 उपाध्यक्षों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग में उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकार हनन के मामले में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन पर पहले से ही उइगुर मुसलमानों के उत्पीड़न को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
 

Related Posts