YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

घनी आबादी वाले राजधानी क्षेत्र में कोरोना को काबू करना आसान नहीं होगा: नेयुअंग हू 

घनी आबादी वाले राजधानी क्षेत्र में कोरोना को काबू करना आसान नहीं होगा: नेयुअंग हू 

सियोल । द.कोरिया में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सियोल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र अब ‘कोविड-19 युद्ध क्षेत्र है। देश में संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए हैं, और पिछले 10 दिन में 5,300 से भी अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के अधिकतर मामले सियोल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में सामने आए हैं, जहां स्वास्थ्य कर्मी रेस्तरां, स्कूलों, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों समेत विभिन्न स्थानों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री पार्क नेयुअंग हू ने कोरोना से निपटने को लेकर हुई बैठक में कहा, राजधानी क्षेत्र अब कोविड-19 युद्ध क्षेत्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी को और बढ़ाना पड़ सकता है। हालांकि द.कोरिया दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में बसंत में संक्रमण को काबू करने में सफल रहा था, लेकिन घनी आबादी वाले राजधानी क्षेत्र में इस काबू करना आसान नहीं होगा। देश के राष्ट्रपति मून जेई इन की सरकार के खिलाफ पहले मिली सफलता का प्रचार करने के लिए आतुर रही है, लेकिन सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों को ढील देने में जल्दबाजी करने को लेकर अब उसकी आलोचना हो रही है। इस बीच, चीन में सोमवार को संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें से 12लोग विदेश से आए हैं। चीन में इस समय 281 लोगों का संक्रमण के कारण इलाज चल रहा है, जबकि 231 उन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है, जो संक्रमित हैं, लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है। चीन बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों को संक्रमित लोगों की संख्या में शामिल नहीं करता है। हांगकांग में रविवार को संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए।
 

Related Posts