YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

परोपकारी शख्‍स को बिल्लियों से हुआ प्यार, अपनी संपत्ति का एक हिस्‍सा बिल्लियों को दान कर दिया  

परोपकारी शख्‍स को बिल्लियों से हुआ प्यार, अपनी संपत्ति का एक हिस्‍सा बिल्लियों को दान कर दिया  

मास्‍को । फ्रांस के परोपकारी शख्‍स को रूस के म्‍यूजियम में रहने वाली बिल्लियों से इतना ज्‍यादा प्‍यार था कि वह मौत के बाद उनके लिए दौलत छोड़ गए हैं। ये 50 बिल्लियां रूस के हर्मिटिज म्‍यूज‍ियम के बेसमेंट में सैंकड़ों साल से रहती हैं। पूरे म्‍यूजियम में 30 लाख आर्ट वर्क, पुरावशेष और मूर्तियां हैं। म्‍यूजियम की संस्‍थापक कैथरीन द ग्रेट थीं।
कैथरीन ने इन बिल्लियों को आर्ट गैलरी की संरक्षक का दर्जा दिया था। इन बिल्लियों को इसकारण म्‍यूजियम के अंदर रखा गया था ताकि चूहों को घर से दूर रखा जा सके। म्‍यूजियम के मुताबिक इनके लिए भोजना की व्‍यवस्‍था दान से की जाती है। इन बिल्लियों के लिए अपना वॉशिंग मशीन है और स्‍थानीय डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच करते हैं। म्‍यूजियम के जनरल डायरेक्‍टर मिखाइल पिओट्रोवस्‍की ने पिछले दिनों कहा था कि एक अज्ञात फ्रांसीसी दानदाता इन बिल्लियों से इतने ज्‍यादा प्रभावित हुए कि उन्‍होंने अपनी संपत्ति का एक हिस्‍सा दान कर दिया है और इसके लिए उन्‍होंने वसीयत में बाकायदा जिक्र किया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे फ्रांसीसी मित्र ने बहुत अच्‍छा काम किया है। य‍ह बिल्‍ली और चैरिटी दोनों के लिए ही बहुत अच्‍छा है। यह पैसा बहुत ज्‍यादा नहीं है लेकिन किसी ने अपनी वसीयत में इनका जिक्र किया यही बहुत है। 
 

Related Posts