
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव उन्होंने ही जीता है और ये संभव है कि वे ही 20 जनवरी के बाद भी पद पर कायम रहें। 20 जनवरी को चुनावों में विजयी घोषित हुए प्रेजिडेंट इलेक्ट जो बाइडन का शपथग्रहण समारोह है। हालांकि ट्रंप के दावे के कुछ ही घंटों के भीतर सुप्रीम कोर्ट ने पेन्सिलवेनिया में चुनावी धांधली की अपील को खारिज कर दिया है। ट्रंप का दावा है कि 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई और वास्तव में चुनाव उन्होंने जीता है। हालांकि ट्रंप का राष्ट्रपति बने रहने का दावा इसकारण सच्चाई से परे नजर आता है, क्योंकि प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन प्रॉसेस यानी सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। इसके लिए ट्रंप ने खुद जनरल एडमिनिस्ट्रेशनको आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने रिपलिकंस की तरफ से साल 2024 में नॉमिनेशन की भी तैयारी शुरू कर दी है।
उधर पेन्सिलवेनिया के चुनाव नतीजों को रद्द करने की मांग वाली ट्रंप कैम्पेन की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई है। इसके पहले निचली अदालत भी खारिज कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच में तीन जज हैं जिन्हें ट्रंप ने अपॉइंट किया था। ट्रंप कैम्पेन चुनाव नतीजों को कई राज्यों की अदालतों में चुनौती दी है। इन सब पर सुनवाई 6 जनवरी के पहले पूरी की जानी है। गौरतलब है कि अमेरिका में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग होनी है। 6 जनवरी को इन वोटों की गिनती होगी।