YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 यूएनएससी की मंजूरी, आंतकी जकीउर रहमान लखवी को हर महीने 1.5 रुपये खर्च करने की अनुमति देंगी इमरान सरकार 

 यूएनएससी की मंजूरी, आंतकी जकीउर रहमान लखवी को हर महीने 1.5 रुपये खर्च करने की अनुमति देंगी इमरान सरकार 

नई दिल्ली । भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 प्रतिबंध समिति ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड में से एक जकीउर रहमान लखवी को हर महीने 1.5 लाख रुपये (पाकिस्तानी रुपये) जरूरी खर्च के लिए देने की अनुमति दे दी है। आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध होने के बाद लखवी की संपत्ति और बैंक खाते सीज कर दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि इमरान सरकार ने उसके खाते में मासिक भुगतान किए जाने को लेकर विचार करने के लिए अनुरोध किया था जिससे खाना (50,000 रुपये), दवाइयों (45,000 रुपये), पब्लिक यूटिलिटी चार्जेज (20,000 रुपये), वकील की फीस (20,000 रुपये) और कहीं आने-जाने (15,000 रुपये) से संबंधित अपने खर्चों को वहन कर सके। पाकिस्तान सरकार के अनुरोध को यूएनएससी 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सहमति दे दी गई है। यह खर्च पाकिस्तान सरकार की ओर से दिया जाएगा। 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लश्कर-ए-तैयबा के नेता लखवी और पाकिस्तानी परमाणु इंजीनियर महमूद सुल्तान बशीरुद्दीन जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र से सूचीबद्ध ईकाई उम्माह तमीर-ए-नौ के संस्थापक और निदेशक के तौर पर काम किया, को जरुरी खर्च के लिए अपनी सहमति दे दी है। महमूद सुल्तान को नवाज शरीफ की सरकार ने सितार-ए-इम्तियाज (पाकिस्तान में तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से सम्मानित भी किया था। बशीरुद्दीन अभी पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से रहते हैं, जबकि लखवी जमानत पर बाहर है। ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तानी जेल में कैद रहने के दौरान उसे सभी तरह की सुविधाएं मिलती थी और बाहर से आए लोगों के साथ बैठकें किया करता था। लखवी 2015 से जमानत पर रिहा है।
यूएनएससी के नियमों के अनुसार, इस तरह के अनुरोधों पर अनुमति तब तक दी जाती है जब सभी 15 सदस्य इस पर आपत्ति न करें। प्रक्रिया के अनुसार, एक राज्य 1267 यूएनएससी समिति के साथ एक अनुरोध करता है, और फिर यदि सभी 15 सदस्यों की ओर से अगले तीन दिनों के भीतर कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई जाती,तब यह अनुमति मिल जाती है। 
 

Related Posts