
प्रियंका चोपड़ा जोनस इस साल होने वाले ग्लोबल सिटीजन प्राइज अवार्डस में परफॉर्म करेंगी। इस कार्यक्रम को गायक जॉन लीजेंड होस्ट करेंगे। इस शो में एलेसिया कारा, कैरी अंडरवुड, कॉमन, ग्वेन स्टेफनी, जोजो और तोरी केली के परफोर्मेस भी शामिल होंगे, इसके अलावा अभिनेता निकोलज भी परफॉम करेंगे। प्रियंका के पति निक जोनास भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। पुरस्कार समारोह को 19 दिसंबर को विश्व स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि यह पुरस्कार अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है।