YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क कोरोना संक्रमण रोकने में ज्यादा कारगार 

नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क कोरोना संक्रमण रोकने में ज्यादा कारगार 

लंदन । वैज्ञानिकों ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क में किए गए बदलावों और उनके प्रभाव का मूल्यांकन कर पाया कि नायलॉन से बने दो परतों वाले मास्क सामान्य मास्क के मुकाबले अधिक प्रभावी हैं। वैज्ञानिक ने कोविड-19 के दौरान चेहरे को ढंकने के लिए कई नवोन्मेषी उपकरण और मास्क दावे के साथ बनाए गए हैं कि वे पारंपरिक मास्क के मुकाबले कोरोना के संक्रमण से बेहतर तरीके से बचाव करते हैं। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक सर्जिकल मास्क हवा में मौजूद वायरस को दूर रखने में 38.5 प्रतिशत तक कारगर है, लेकिन जब कान पर विशेष तरीके से और कसकर बांधा जाता हैं, तब इसकी क्षमता में सुधार होता है और यह 60.3 प्रतिशत तक संक्रमण से रक्षा कर सकता है। उन्होंने बताया कि जब सर्जिकल मास्क में नायलॉन की परत जोड़ी जाती है,तब यह 80 प्रतिशत तक प्रभावी हो जाता है। 
अनुसंधानपत्र में कहा गया हैं कि वायरस की मात्रा का कम करना महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिक वायरस के संपर्क में आने से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा भी अधिक होता है। अध्ययन में पाया गया कि सूती कपड़े से बना मास्क केवल 49 प्रतिशत कारगर है, जबकि एन-95 मास्क वायरस से 95 प्रतिशत तक रक्षा करता है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक मास्क में नाक के पास दबाने के लिए क्लिप की उपस्थिति और सूती और नायलॉन से बने मास्क को धोने से उनकी क्षमता में सुधार होता है। 
 

Related Posts